विधानसभा अध्यक्षों का अखिल भारतीय सम्मेलन

  • 30 Jan 2023

11-12 जनवरी, 2023 के मध्य राजस्थान के जयपुर में 83वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन (83rd All India Presiding Officers Conference) आयोजित किया गया।

  • विधानसभा अध्यक्षों के इस सम्मेलन का उद्घाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा किया गया।

मुख्य बिंदु

  • 83वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन (AIPOC) में 9-सूत्रीय प्रस्ताव पारित किया गया। इस प्रस्ताव के तहत राष्ट्र के विधायी निकायों के माध्यम से 'कानून बनाने में भारत के लोगों की अहम भूमिका' के सन्दर्भ में अपने पूर्ण विश्वास की पुष्टि की गई।
  • साथ ही राज्य विधानसभाओं के मामलों के प्रबंधन में वित्तीय स्वायत्तता (financial autonomy) की प्राप्ति पर जोर दिया गया।
  • AIPOC ने यह भी संकल्प लिया कि सभी विधायी निकाय, अधिक दक्षता, पारदर्शिता और परस्पर जुड़ाव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 'विधायी निकायों के राष्ट्रीय डिजिटल ग्रिड' (National Digital Grid for Legislative Bodies) में शामिल होने के लिए उचित कदम उठाएंगे।

83वें सम्मेलन में निम्नलिखित विषयों पर विचार विमर्श किया गया

  • जी-20 को नेतृत्व प्रदान करने में, लोकतंत्र के जनक के रूप में भारत की भूमिका।
  • संसद और विधान सभाओं को अधिक प्रभावी, जवाबदेह और सार्थक बनाने की आवश्यकता।
  • प्रदेश की विधान सभाओं को डिजिटल संसद (Digital Parliament) से जोड़ना।
  • संविधान में निहित भावना के अनुरूप विधायिका तथा न्यायपालिका के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध बनाना।

सम्मेलन के बारे में

  • अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन (AIPOC) भारत में विधानमंडलों का सर्वोच्च निकाय है, जिसने 2021 में अपने सौ वर्ष पूरे किए हैं।
  • प्रथम सम्मेलन 1921 में शिमला में आयोजित किया गया था। जयपुर में यह सम्मेलन चौथी बार आयोजित किया गया।