डिजिटल जॉब पोर्टल 'वन स्टॉप-नॉन स्टॉप' का शुभारंभ

  • 07 Mar 2023

भारत की फार्मेसी शिक्षा के जनक प्रो. महादेव लाल श्रॉफ की जयंती (6 मार्च) के अवसर पर 'राष्ट्रीय फार्मेसी शिक्षा दिवस' के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने 6 मार्च 2023 को फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के डिजिटल जॉब पोर्टल 'वन स्टॉप-नॉन-स्टॉप' का शुभारंभ किया।

  • इस कार्यक्रम का आयोजन शैक्षणिक समुदाय और उद्योग के बीच अनुसंधान परिणामों के लाभों का आदान-प्रदान करने हेतु एक मंच प्रदान करने की दृष्टि से किया गया।
  • यह अकादमिक-उद्योग इंटरलिंकिंग के आधार पर वाणिज्यिक संभावनाएं तलाशने में मदद कर सकता है।

प्रो. महादेव लाल श्रॉफ:- प्रो. महादेव लाल श्रॉफ का जन्म 6 मार्च, 1902 को बिहार के दरभंगा में हुआ था। प्रो. श्रॉफ, जिन्हें भारत में फार्मेसी शिक्षा के जनक के रूप में जाना जाता है।