मेघालय में पहली बार इलेक्ट्रिक ट्रेन के लिए विद्युतीकरण

  • 21 Mar 2023

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने 15 मार्च, 2023 को मेघालय में पहली बार इलेक्ट्रिक ट्रेनों के परिचालन के लिए, अभयपुरी-पंचरत्न के बीच महत्वपूर्ण खंडों का विद्युतीकरण पूरा कर लिया है।

  • दुधनाई-मेंदीपाथर (22.823 ट्रैक किलोमीटर) सिंगल लाइन सेक्शन और अभयपुरी-पंचरत्न (34.59 ट्रैक किलोमीटर) डबल लाइन सेक्शन शुरू की है।
  • मेंदीपाथर पूर्वोत्तर राज्य मेघालय का एकमात्र रेलवे स्टेशन है जो प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किए जाने के बाद 2014 से परिचालन में है।
  • इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव द्वारा खींची जाने वाली ट्रेनें अब मेघालय के मेंदीपाथर से संचालित हो सकेंगी, जिससे औसत गति में वृद्धि होगी।