सकिय ज्वालामुखी किलाऊआ में विस्फोट

  • 10 Jun 2023

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार हवाई में दूसरा सबसे बड़ा ज्वालामुखी किलाउआ तीन महीने के विराम के बाद 7 जून, 2023 को फूटना शुरू हुआ।

  • इसे विश्व के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में स्थान प्राप्त है तथा इसका आकार गुंबद के समान है।
  • किलाऊआ के पश्चिमी और उत्तरी ढलान इसके पास के ज्वालामुखी मौनालोआ के साथ विलय होते हैं।
  • किलाऊआ में वर्ष 1952 से अब तकलगभग 34 बार विस्फोट हो चुका है।
  • ज्वालामुखी के पूर्वी रिफ्ट ज़ोन के साथ वर्ष 1983 से 2018 तक विस्फोट की गतिविधि लगभग जारी रहीं।

किलाऊआ ज्वालामुखी :- किलाऊआ, संयुक्त राज्य अमेरिका के हवाई द्वीप के दक्षिण-पूर्वी भाग पर हवाई ज्वालामुखी राष्ट्रीय उद्यान में स्थित है।