FIDE रैंकिंग में भारत के सर्वोच्च शतरंज खिलाड़ी बने डी गुकेश

  • 04 Aug 2023

किशोर ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने शतरंज विश्व कप के दूसरे दौर में 3 अगस्त, 2023 को अजरबेजान के मिसरातदिन इस्कांद्रोव को हराया।

  • गुकेश इस जीत के साथ ही फिडे (Federation Internationale des Echecs) की लाइव विश्व रेटिंग में विश्वनाथन आनंद को पीछे छोड़ दिया।
  • गुकेश अब वर्ल्ड रैंकिंग में 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि विश्वनाथन 10वें नंबर पर हैं।
  • गुकेश ने 2755.9 की लाइव रेटिंग तक पहुंचे और क्लासिक ओपन वर्ग में 9 वें स्थान पर पहुंच गए।
  • विश्वनाथन आनंद 2754.0 की रेटिंग के कारण वह 10 वें स्थान पर आ गए।
  • 1986 के बाद यह केवल दूसरी बार है जब आनंद को शतरंज रैंकिंग में भारत के शीर्ष स्थान से हटाया गया है।
  • इससे पहले 2016 में पी. हरिकृष्णन ने आनंद को शीर्ष स्थान से हटाया था।