गुजरात में दुर्लभ धातु वैनेडियम की खोज

  • 20 Sep 2023

हाल ही में भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) ने गुजरात में अलंग के पास खंभात की खाड़ी से एकत्र किए गए तलछट के नमूनों में दुर्लभ धातु ‘वैनेडियम’ की खोज की है।

  • खंभात की खाड़ी में, इसकी पहचान खनिज टिटानोमैग्नेटाइट के भीतर की गई है, जो पिघले हुए लावा के तेजी से ठंडा होने से बनता है।
  • प्राकृतिक रूप से अपने शुद्ध रूप में दुर्लभ रूप से पाया जाने वाला वैनेडियम 55 से अधिक विभिन्न खनिजों में मौजूद होता है।

वैनेडियम का उपयोग

  • स्टील मिश्र धातु के उत्पादन के लिए,
  • बैटरी निर्माण में,
  • रक्षा और एयरोस्पेस में,
  • ऊर्जा भंडारण और महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक घटकों (पुर्जों) को बनाने में।