केरल में निपा संक्रमण का पता लगाने के लिए ट्रूनेट टेस्ट को मंजूरी

  • 21 Sep 2023

केरल के कोझिकोड में फैले निपा वायरस संक्रमण से निपटने हेतु राज्य की स्वास्थ्य प्रणाली को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने 20 सितंबर, 2023 को ट्रूनेट जांच (TrueNat test) की अनुमति दे दी।

  • ICMR की इस मंजूरी के साथ, केरल राज्य में अब अधिक प्रयोगशालाओं में ट्रूनेट टेस्ट का उपयोग करके निपा वायरस (NiV) का निदान करने की क्षमता होगी।
  • TrueNat एक चिप-आधारित, बैटरी से चलने वाला RT-PCR किट है।
  • इसके तहत कुछ अस्पतालों में सचल, स्मार्ट चिप आधारित और बैटरी से संचालित आरटी-पीसीआर (RT-PCR) किट से जांच की जा सकेगी।
  • ट्रूनेट जांच की अनुमति द्वितीय श्रेणी की जैव सुरक्षा (BSL 2) से लैस अस्पतालों को दी गई है।
  • द्वितीय श्रेणी की जैव सुरक्षा में सख्त प्रोटोकॉल का अनुपालन किया जाता है, ताकि नमूनों से संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
  • निपा संक्रमण की पुष्टि होने वाले नमूनों की जाँच तिरुवनंतपुरम, थोन्नाक्कल या कोझिकोड की प्रयोगशाला में की जा सकेगी।
  • निपा वायरस एक ज़ूनोटिक वायरस है यानी यह जंतुओं से इंसानों में संचरित होता है।