सामयिक

बैंकिंग, फाइनेंस, सेवा और बीमा:

एक्सिस बैंक ने की आरबीआई के साथ की साझेदारी

एक्सिस बैंक ने स्वानरी टेकस्प्रिंट पहल के लिए भारतीय रिजर्व बैंक इनोवेशन हब (RBIH) के साथ अपने सहयोग की घोषणा की, जिसका उद्देश्य देश भर में महिलाओं के लिए डिजिटल वित्तीय समावेशन को आगे बढ़ाना है।

  • RBIH भारत में महिलाओं के स्वामित्व वाले उद्यमों के लिए और कम सेवा वाली, निम्न और मध्यम आय वाली महिलाओं के लिए स्मार्ट, रचनात्मक और टिकाऊ सॉल्यूशंस तैयार करने और उत्पादन करने के लिए 18-22 अप्रैल, 2022 तक स्वानरी टेकस्प्रिंट की मेजबानी करेगा।
  • यह साझेदारी एक्सिस बैंक को वित्तीय समावेशन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करने और अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने की अपनी 'भारत बैंक की रणनीति' (Bharat Bank strategy) को मजबूत करने में सक्षम बनाएगी।

गूगल पे ने पेश किया 'टैप टू पे'

गूगल पे ने 30 मार्च, 2022 को यूपीआई भुगतान के लिए 'टैप टू पे' (Tap to Pay) का अनावरण करने के लिए पाइन लैब्स के साथ सहयोग की घोषणा की।

  • टैप टू पे फीचर पहले केवल कार्ड के माध्यम से किए गए भुगतान के लिए उपलब्ध था।
  • अभी भुगतान पूरा करने के लिए, उपयोगकर्ता को अपने फोन को पॉइंट-ऑफ-सेल (पीओएस) टर्मिनल पर टैप करना होगा और अपने यूपीआई पिन का उपयोग करके अपने फोन से भुगतान को प्रमाणित करना होगा।

कर्नाटक बैंक ने मंगलुरू में खोला 'डिजी सेंटर'

कर्नाटक बैंक ने 31 मार्च, 2022 को मंगलुरू में 'डिजी सेंटर' खोला है।

  • यह केंद्र विभिन्न सेवाएं प्रदान करता है जैसे- बचत बैंक खाते खोलना, डेबिट कार्ड जारी करना, नकद निकासी, नकद जमा, और डिजिटल मोड / चैनलों के माध्यम से पेपरलेस, कुशल, सुरक्षित और सुरक्षित वातावरण में खुदरा ऋण की सैद्धांतिक मंजूरी।

मोबिक्विक ने की दोपहिया बीमा की शुरुआत

मोबिक्विक ने चोलामंडलम एमएस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और एसबीआई जनरल इंश्योरेंस जैसी बीमा कंपनियों के साथ मिलकर अपने प्लेटफॉर्म पर थर्ड पार्टी और समग्र दोपहिया बीमा योजनाएं पेश की हैं।

  • मोबिक्विक भारत में एक मोबाइल वॉलेट और बाय नाउ पे लेटर (BNPL) फिनटेक कंपनी है।
  • इस साझेदारी के साथ, ग्राहक अब मोबिक्विक ऐप पर अपने दोपहिया वाहनों का बीमा करा सकेंगे।

कॉइनडीसीएक्स ने लॉन्च किया 'क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट प्लान'

कॉइनडीसीएक्स (CoinDCX) ने 24 मार्च, 2022 को अपने 'क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट प्लान' (Crypto Investment Plan) के शुभारंभ की घोषणा की।

  • 'क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट प्लान' निवेशकों को नियमित अंतराल पर क्रिप्टो में एक निश्चित राशि का निवेश करने में मदद करेगा।
  • यह उन क्रिप्टो निवेशकों के लिए है, जो अपनी जोखिम क्षमता के अनुसार निवेश करना चाहते हैं।
  • इसने हाल ही में क्रिप्टो-नेटिव सर्विलांस और मार्केट इंटीग्रिटी लीडर सॉलिडस लैब्स के साथ अपनी एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग सुरक्षा को बढ़ाया है।
  • कॉइनडीसीएक्स भारत का सबसे सुरक्षित क्रिप्टो एक्सचेंज है, जो क्रिप्टोकरेंसी को सुलभ बनाने हेतु समर्पित है। इसे 2018 में स्थापित किया गया था।

कर्नाटक बैंक को एसोचैम पुरस्कार

कर्नाटक बैंक ने 9 मार्च, 2022 को नई दिल्ली में एसोचैम द्वारा स्थापित 8वें एमएसएमई उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह और शिखर सम्मेलन में निजी क्षेत्र के बैंकों के बीच 'वर्ष का सर्वश्रेष्ठ एमएसएमई बैंक - विजेता' पुरस्कार प्राप्त किया।

  • बैंक के उप महाप्रबंधक बी गोपालकृष्ण समागा ने पुरस्कार प्राप्त किया।
  • बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ एम.एस. महाबलेश्वर ने कहा कि बैंक विभिन्न डिजिटल उत्पादों के साथ एमएसएमई क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। बैंक ने एमएसएमई ऋण प्रस्तावों का शीघ्र निपटान सुनिश्चित किया है।

देबाशीष पांडा आईआरडीएआई अध्यक्ष नियुक्त

देबाशीष पांडा ने 14 मार्च को भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI ) के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल लिया है।

  • पांडा को तीन साल की अवधि के लिए IRDAI के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • मई 2021 में सुभाष चंद्र खुंटिया के पद छोड़ने के बाद से, IRDAI के अध्यक्ष का पद खाली था।
  • पांडा उत्तर प्रदेश कैडर के 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं।
  • इससे पहले,वे वित्तीय सेवा विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।
  • भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में एक नियामक निकाय है और इसे भारत में बीमा और पुनर्बीमा उद्योगों को विनियमित और लाइसेंस प्रदान करने का काम सौंपा गया है। इसकी स्थापना बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण अधिनियम, 1999 द्वारा की गई है।

यूनियन एमएसएमई रुपे क्रेडिट कार्ड

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के साथ मिलकर फरवरी 2022 में 'यूनियन एमएसएमई रुपे क्रेडिट कार्ड' (Union MSME RuPay Credit Card) लॉन्च किया।

  • इसे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) के व्यवसाय संबंधी कार्य के खर्चों को पूरा करने के लिए शुरू किया गया है। इस कार्ड में 50 दिनों तक ब्याज मुक्त क्रेडिट की सुविधा है।
  • एमएसएमई के लिए समर्पित कार्ड यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के पात्र उधारकर्ताओं के लिए उपलब्ध है। कार्ड ग्राहकों को उनके व्यवसाय से संबंधित खरीदारी पर ईएमआई की सुविधा भी प्रदान करता है।
  • इसके अतिरिक्त इसमें, एमएसएमई ग्राहकों के लिए 10 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा कवरेज भी है।

मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान

26 फरवरी, 2022 को भारत सरकार की महत्वाकांक्षी ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ के अंतर्गत फसल बीमा पॉलिसी वितरण अभियान 'मेरी पॉलिसी, मेरे हाथ' ((Meri Policy Mere Haath) का शुभारंभ किया गया।

  • मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में आयोजित भव्य किसान समागम में, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रीशिवराज सिंह चौहान व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस अभियान का शुभारंभ किया।
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का कार्यान्वयन करने वाले सभी राज्यों में किसानों को फसल बीमा पॉलिसी देने के लिए घर-घर वितरण अभियान 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' की शुरुआत की गई है।
  • इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी किसान इस योजना के तहत अपनी पॉलिसी, भूमि अभिलेखों, दावे की प्रक्रिया और शिकायत निवारण के बारे में सभी जानकारी से अच्छी तरह से अवगत हों।

डिजीसाथी

भारतीय रिजर्व बैंक ने 8 मार्च, 2022 को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन इंडिया के साथ 'डिजीसाथी' (DigiSaathi) लॉन्च किया।

  • डिजीसाथी ग्राहकों के डिजिटल भुगतान संबंधित प्रश्नों के समाधान लिए 24X7 हेल्पलाइन है।
  • डिजिटल भुगतान उत्पादों और सेवाओं से संबंधित जानकारी पर स्वचालित जवाब हिंदी और अंग्रेजी में कई विकल्पों के माध्यम से उपलब्ध हैं जैसे - टोल-फ्री नंबर (1800-891-3333), एक शॉर्ट कोड (14431), वेबसाइट - www.digisaathi.info, और चैटबॉट्स।
  • डिजीसाथी वेबसाइट और चैटबॉट सुविधा और टोल-फ्री कॉल के माध्यम से डिजिटल भुगतान पर उपयोगकर्ताओं की सहायता करेगा।
  • आगे चलकर अधिक संवादात्मक विकल्प और भाषा विकल्प उपलब्ध कराये जाएंगे।
Showing 11-20 of 234 items.