यूनियन एमएसएमई फर्स्ट ब्रांच

  • 14 Jan 2022

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 23 दिसंबर, 2021 को देश भर में 20 अतिरिक्त स्थानों पर पुन: डिजाइन की गई एमएसएमई शाखाएं - 'यूनियन एमएसएमई फर्स्ट ब्रांच' (Union MSME First Branch) खोली।

  • सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक यूनियन बैंक की मार्च 2022 तक ऐसी पुन: डिजाइन की गई शाखाओं के नेटवर्क को पूरे भारत में 50 स्थानों तक विस्तारित करने की योजना है।
  • यूनियन एमएसएमई फर्स्ट ब्रांच ग्राहकों को एक ही छत के नीचे एमएसएमई ऋण, जमा, विदेशी मुद्रा सेवाएं, लेटर ऑफ क्रेडिट/बैंक गारंटी, क्रेडिट कार्ड और बीमा जैसे उत्पादों की पेशकश करेगी।