उर्जित पटेल एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक के उपाध्यक्ष नियुक्त

  • 14 Jan 2022

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर डॉ. उर्जित पटेल को जनवरी 2022 को बीजिंग स्थित एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

(Image Source: https://economictimes.indiatimes.com/)

  • पटेल को इस बहुपक्षीय विकास बैंक के पांच उपाध्यक्षों में से एक के रूप में तीन साल के कार्यकाल के लिए नियुक्त किया गया है।
  • डॉ. उर्जित पटेल को निवेश संचालन क्षेत्र 1- दक्षिण एशिया, प्रशांत द्वीप समूह और दक्षिण पूर्व एशिया के उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है। वे इस पद पर डॉ. डी.जे. पांडियन का स्थान लेंगे।
  • ज्ञात हो कि पटेल ने दो साल तक कार्य करने के बाद दिसंबर 2018 में आरबीआई गवर्नर के पद से इस्तीफा दे दिया था।
  • एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक को 2015 में बीजिंग में लॉन्च किया गया था। इसने जनवरी 2016 में बीजिंग में परिचालन शुरू किया और तब से दुनिया भर में इसके 105 स्वीकृत सदस्य हो गए हैं।