संक्षिप्त खबरें - सार-संक्षेप - बैंकिंग, फाइनेंस, सेवा और बीमा

फिनटेक ओपन हैकाथॉन


डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म फोनपे ने नीति आयोग के सहयोग से 2 मार्च, 2022 को वर्चुअल पुरस्कार समारोह में 'फिनटेक ओपन हैकाथॉन' के विजेताओं की घोषणा की।

  • पहला पुरस्कार 'बिजफिज' (BizFiz) नामक एक हैक को दिया गया, जो एमएसएमई के लिए ऋण आवेदन प्रक्रियाओं को आसान बनाने और बैंकों के लिए ऋण हामीदारी की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए एक समाधान है।
  • फिनटेक हैकाथॉन 'खाता एग्रीगेटर पर फोकस के साथ ओपन डेटा' पर केंद्रित था।
  • फोनपे के सहयोग से नीति आयोग ने 16 फरवरी, 2022 को फिनटेक ओपन हैकाथॉन लॉन्च किया था।

फ्यूचर जेनरली इंडिया ने डॉग हेल्थ कवर का अनावरण किया


फ्यूचर जेनरली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने मार्च 2022 में पालतू कुत्तों के लिए 'एफजी डॉग हेल्थ कवर' (FG Dog Health Cover) के साथ-साथ 'इमरजेंसी पेट माइंडिंग' कवर के लिए एक समग्र स्वास्थ्य बीमा शुरू करने की घोषणा की है।

  • यह बीमा कवर पालतू कुत्तों के साथ लोगों को अपने कुत्तों की सर्जरी और अस्पताल में भर्ती होने, लाइलाज बीमारी, मृत्यु दर और अंतिम संस्कार के खर्च से बचाएगा।
  • पालतू कुत्तों के संरक्षक तीसरे पक्ष की देयता, चोरी या नुकसान, पशु चिकित्सा परामर्श और कॉल पर डॉक्टर के लिए अपने कुत्तों का बीमा करने में सक्षम होंगे।
  • बीमा पॉलिसी में विशाल नस्लों (Giants breed) के लिए छ: महीने से चार साल की उम्र के पालतू कुत्ते और छोटी, मध्यम और बड़ी नस्लों के लिए सात साल के पालतू कुत्ते शामिल हैं।
  • फ्यूचर जेनरली इंडिया इंश्योरेंस (FGII) कंपनी लिमिटेड भारत में एक निजी क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनी है।

साइबर समाधान पेश करने के लिए एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने की आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के साथ साझेदारी


एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने फरवरी 2022 में ग्राहकों को साइबर बीमा समाधान प्रदान करने के लिए आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस के साथ साझेदारी की है।

  • आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का साइबर बीमा समाधान ग्राहकों को बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड से संबंधित संभावित वित्तीय धोखाधड़ी; आईडी चोरी; फिशिंग या ईमेल स्पूफिंग के खिलाफ वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है।
  • एयरटेल पेमेंट्स बैंक के ग्राहक एयरटेल थैंक्स ऐप का उपयोग करके इस साइबर बीमा पॉलिसी को खरीद सकते हैं।
  • संजीव मंत्री आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के कार्यकारी निदेशक हैं।

बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने लॉन्च किया हेल्थ प्राइम राइडर


बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने दिसंबर 2021 में एक 'हेल्थ प्राइम' राइडर (Health Prime rider) लॉन्च करने की घोषणा की, जिसका लाभ बीमाकर्ता की स्वास्थ्य बीमा और व्यक्तिगत दुर्घटना पॉलिसियों के साथ लिया जा सकता है।

  • हेल्थ प्राइम राइडर का उद्देश्य एक संपूर्ण आरोग्य इकोसिस्टम प्रदान करना है और उपचारात्मक दृष्टिकोण के बजाय एक निवारक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करना है।
  • बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने अपने ग्राहकों की सेवा के लिए 'बजाज फिनसर्व हेल्थ' के साथ करार किया है।
  • राइडर चार प्रमुख क्षेत्रों को कवर करता है जिसमें टेली-परामर्श कवर, डॉक्टर परामर्श कवर, पैथोलॉजी या रेडियोलॉजी खर्चों के लिए जांच कवर और कैशलेस तरीके से वार्षिक निवारक स्वास्थ्य जांच कवर शामिल हैं।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एनपीसीआई ने कॉरपोरेट्स के लिए रुपे डेबिट कार्ड लॉन्च करने के लिए किया समझौता


'सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया' ने फर्मों/कॉर्पोरेट्स के लिए 'रुपे बिजनेस प्लैटिनम डेबिट कार्ड' लॉन्च करने के लिए दिसंबर 2021 में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के साथ साझेदारी की घोषणा की।

  • यह कार्ड इस बैंक के उपयोगकर्ताओं को पॉइंट ऑफ सेल या ई-कॉमर्स पर 3 लाख रुपए तक की खरीदारी के साथ 1 लाख रुपए तक की एटीएम निकासी सीमा प्रदान करता है।
  • इसके अलावा, कार्ड उपयोगकर्ता विदेशों में एटीएम से 75,000 रुपए तक की निकासी कर सकते हैं और पीओएस और अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन मर्चेन्ट प्लेटफॉर्म से वैश्विक स्तर पर 3 लाख रुपए तक की खरीदारी कर सकते हैं।
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ मतम वेंकट राव हैं।

महिंद्रा फाइनेंस ने शुरू की वाहन लीजिंग की सुविधा


महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (महिंद्रा फाइनेंस) ने आधिकारिक तौर पर 'क्विकलीज' (Quiklyz) ब्रांड के तहत अपना लीजिंग और सब्सक्रिप्शन व्यवसाय (वाहनों को पट्टे पर देना) शुरू किया है।

  • क्विजलीज इस तरह पहला डिजिटल कारोबार है, जिसमें ग्राहक बिना वाहन खरीदे किसी भी नई गाड़ी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • 'क्विकलीज' ब्रांड पंजीकरण, बीमा, निर्धारित और अनिर्धारित रखरखाव, सड़क किनारे सहायता का ध्यान भी रखेगा।
  • शुरुआती चरण में यह सेवा बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, गुरुग्राम, हैदराबाद, मुंबई, नोएडा, पुणे जैसे मेट्रो शहरों में शुरू की जाएगी और इसे आगे टियर II शहरों सहित पूरे भारत के अन्य शहरों में विस्तारित किया जाएगा।

भारतपे का मर्चेंट शेयरहोल्डिंग प्रोग्राम


फिनटेक कंपनी भारतपे ने अपने मर्चेंट पार्टनर्स के लिए 'मर्चेंट शेयरहोल्डिंग प्रोग्राम' (Merchant Shareholding Program) शुरू करने की घोषणा की।

  • कंपनी इस कार्यक्रम को अपने 7.5 मिलियन से ज्यादा मौजूदा मर्चेंट पार्टनर्स के लिए शुरू करेगी ।
  • भारतपे का लक्ष्य अगले चार वर्षों में पात्र व्यापारियों के लिए 100 मिलियन डॉलर मूल्य का एक इक्विटी पूल संरचना तैयार करना है।
  • कंपनी ने अपने एमएसपी पूल के सार्वजनिक होने तक इसके मूल्य को करीब 1 अरब डॉलर करने का लक्ष्य निर्धारित किया है

नेटवर्क इंटरनेशनल और एनपीसीआई इंटरनेशनल के बीच समझौता


'एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स' ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) की स्वीकृति पर सहयोग पर चर्चा करने के लिए नवंबर 2021 में 'नेटवर्क इंटरनेशनल' के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

  • यूएई में नेटवर्क इंटरनेशनल के मर्चेंट नेटवर्क पर यूपीआई मोबाइल भुगतान समाधान को 2022 की पहली तिमाही में शुरू किए जाने की संभावना है।
  • 'नेटवर्क इंटरनेशनल' मध्य पूर्व और अफ्रीका में डिजिटल कॉमर्स का एक प्रमुख प्रवर्तक है जबकि एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड 'नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया' की अंतरराष्ट्रीय शाखा है।

मोबिक्विक रुपे कार्ड


मोबिक्विक (Mobikwik) ने 'मोबिक्विक रुपे कार्ड’ लॉन्च करने के लिए 12 नवंबर, 2021 को ‘नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया’ (NPCI) और ‘एक्सिस बैंक’ के साथ सहयोग किया है।

  • यह कार्ड ग्राहकों के लिए नि:शुल्क होगा और डिजिटल भुगतान की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह से डिजिटल होगा।
  • इसके साथ ही मोबिक्विक यूजर्स को इस कार्ड पर अपने मोबीक्विक वॉलेट बैलेंस से दो लाख रुपये तक प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी।

कॉइनडीसीएक्स ने शुरू की संस्थागत निवेशकों के लिए क्रिप्टो ट्रेडिंग सुविधा


क्रिप्टो एक्सचेंज 'कॉइनडीसीएक्स' (CoinDCX) ने 20 अक्टूबर, 2021 को अपनी ओवर-द- काउंटर (OTC) डेस्क सुविधा शुरू की है।

  • ओटीसी डेस्क सुविधा के माध्यम से, संस्थागत निवेशक बिटकॉइन और अन्य लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी जैसी क्रिप्टो परिसंपत्तियों के लिए थोक ऑर्डर को निष्पादित करने में सक्षम होंगे।
  • कॉइनडीसीएक्स ने क्रिप्टो में निवेश के बारे में जागरूकता और जानकारी के उद्देश्य से नए अभियान 'फ्यूचर यही है' के लिए आयुष्मान खुराना को अपने साथ जोड़ा है।
  • कॉइनडीसीएक्स एक क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज प्लेटफॉर्म है, जिसे 2018 में सुमित गुप्ता और नीरज खंडेलवाल द्वारा सह-स्थापित किया गया था।

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने लॉन्च किया 'बीफिट'


आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने 26 अक्टूबर, 2021 को 'बीफिट' (BeFit) सॉल्यूशन लॉन्च किया, जो ग्राहकों को उनकी संपूर्ण ओपीडी आवश्यकताओं के लिए कैशलेस आधार पर कवरेज प्रदान करेगा।

  • ग्राहक सामान्य, विशेषज्ञ और सुपर-स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के साथ-साथ फिजियोथेरेपी सत्रों द्वारा भौतिक और आभासी परामर्श कवरेज की एक शृंखला का लाभ उठा सकते हैं।
  • भार्गव दासगुप्ता आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

कर्नाटक बैंक को मानव संसाधन प्रथाओं के लिए पुरस्कार


कर्नाटक बैंक को 26 अक्टूबर, 2021 को 'एशिया प्रशांत एचआरएम कांग्रेस' (Asia Pacific HRM Congress) के 19वें संस्करण में 'नवोन्मेषी मानव संसाधन प्रथाओं वाले शीर्ष संगठन' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

  • कर्नाटक बैंक को ग्राहकों की बदलती मांगों को पूरा करने के लिए अपने कार्यबल को प्रासंगिक नए युग के कौशल से लैस करने के लिए 'ऑनलाइन ई-लर्निंग मॉड्यूल' जैसी नवीन मानव संसाधन प्रथाओं के लिए यह पुरस्कार दिया गया है।
  • 'महाबलेश्वर एमएस' कर्नाटक बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

इंडियन बैंक ने किया प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र को ऋण देने के लिए एनबीएफसी के साथ समझौता


इंडियन बैंक ने 1 अक्टूबर, 2021 को तीन प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों (एनबीएफसी) और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों (एचएफसी) के साथ प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों को ऋण देने के लिए एक समझौता ज्ञापन किया है।

  • चेन्नई स्थित ऋणदाता इंडियन बैंक ने इस सह-ऋण व्यवस्था (co-lending arrangement) पर इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडियाबुल्स कमर्शियल क्रेडिट और आईआईएफएल होम फाइनेंस के साथ साझेदारी की है।
  • नवंबर 2020 में, आरबीआई ने 'सह-ऋण मॉडल' (Co-Lending Model) दिशानिर्देश जारी किए थे, जिसमें बैंकों को सभी पंजीकृत एनबीएफसी (एचएफसी सहित) के साथ मिलकर सह-ऋण सुविधा उपलब्ध कराने की अनुमति दी गई थी, जिसका उद्देश्य कम बैंकिंग सेवा वाले क्षेत्रों में ऋण के प्रवाह में सुधार करना था।

इंडिया मोबाइल पेमेंट्स मार्केट रिपोर्ट 2021


27 अक्टूबर, 2021 को जारी 'इंडिया मोबाइल पेमेंट मार्केट रिपोर्ट 2021'(India Mobile Payments Market Report 2021) के अनुसार भारत में मोबाइल भुगतान अब कार्ड भुगतान की तुलना में तेजी से बढ़ रहा है।

  • रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में क्रेडिट कार्ड को पीछे छोड़ते हुये ऐप्स के माध्यम से भुगतान 67%बढ़कर 478 बिलियन डॉलर हो गया। वे 2021 में वार्षिक मूल्य में 1 ट्रिलियन डॉलर से अधिक की कमाई कर रहे हैं।
  • तुलनात्मक रूप से, भुगतान इंडस्ट्री में क्रेडिट कार्ड लेनदेन मूल्य में वित्त वर्ष 2021 में 14% की गिरावट आई है।
  • यह रिपोर्ट 'एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस' (S&P Global Market Intelligence) की फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस रिसर्च टीम द्वारा प्रकाशित की गई।

बीसी पटनायक एलआईसी के प्रबंध निदेशक


बीसी पटनायक ने 1 अक्टूबर, 2021 को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभाल लिया है।

  • एलआईसी के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, पटनायक बीमा लोकपाल परिषद (Council for Insurance Ombudsmen), मुंबई के महासचिव थे।
  • वे मार्च 1986 में एलआईसी में अधिकारी के तौर पर शामिल हुए थे।

पीएफसी ने जारी किया भारत का पहला यूरो-मूल्यवर्ग वाला ग्रीन बॉन्ड


विद्युत क्षेत्र में अग्रणी गैर-बैंकिंग वित्त कम्पनी (एनबीएफसी) पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (PFC) ने 13 सितंबर, 2021 को अपना पहला 300 मिलियन यूरो का 7 वर्षीय यूरो बॉन्ड जारी किया है।

  • यह भारत की ओर से जारी होने वाला अब तक का पहला यूरो मूल्यवर्ग का ग्रीन बॉन्ड (Euro-denominated Green bond) है।
  • इसके अलावा, यह किसी भारतीय एनबीएफसी द्वारा पहली बार जारी किया गया यूरो है और 2017 के बाद भारत से पहला यूरो बॉन्ड जारी किया गया है।
  • 1986 में स्थापित पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड एक अनुसूची-ए नवरत्न सीपीएसई है, और एक प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कम्पनी है। यह विद्युत मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।