इंडिया मोबाइल पेमेंट्स मार्केट रिपोर्ट 2021

  • 02 Nov 2021

27 अक्टूबर, 2021 को जारी 'इंडिया मोबाइल पेमेंट मार्केट रिपोर्ट 2021'(India Mobile Payments Market Report 2021) के अनुसार भारत में मोबाइल भुगतान अब कार्ड भुगतान की तुलना में तेजी से बढ़ रहा है।

  • रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में क्रेडिट कार्ड को पीछे छोड़ते हुये ऐप्स के माध्यम से भुगतान 67%बढ़कर 478 बिलियन डॉलर हो गया। वे 2021 में वार्षिक मूल्य में 1 ट्रिलियन डॉलर से अधिक की कमाई कर रहे हैं।
  • तुलनात्मक रूप से, भुगतान इंडस्ट्री में क्रेडिट कार्ड लेनदेन मूल्य में वित्त वर्ष 2021 में 14% की गिरावट आई है।
  • यह रिपोर्ट 'एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस' (S&P Global Market Intelligence) की फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस रिसर्च टीम द्वारा प्रकाशित की गई।