अंतरराष्ट्रीय मुद्रा और वित्तीय समिति की बैठक

  • 02 Nov 2021

केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने 14 अक्टूबर, 2021 को वाशिंगटन डीसी में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की ‘अंतरराष्ट्रीय मुद्रा और वित्तीय समिति’ (IMFC) की बैठक में भाग लिया।

महत्वपूर्ण तथ्य: बैठक में चर्चा “टीका लगाने, जांच करने और इसकी गति तेज करने" पर केंद्रित थी, जो प्रबंध निदेशक की वैश्विक नीति एजेंडा का विषय है।

  • IMFC के सदस्यों ने कोविड-19 का मुकाबला करने और आर्थिक सुधार के लिए सदस्य देशों द्वारा किए गए कार्यों और उपायों के बारे में विस्तार से बताया।
  • कोविड-19 टीके की उपलब्धता और आर्थिक सुधार के मुद्दे पर, वित्त मंत्री सीतारमण ने टीके तक पहुंच और उपलब्धता में अधिक निष्पक्षता का आग्रह किया।
  • वार्षिक बैठक 2021 में IMF के 190 सदस्य देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले गवर्नरों/वैकल्पिक गवर्नरों ने भाग लिया।
  • IMFC की साल में दो बार बैठक होती है। पहली बैठक अप्रैल में फंड-बैंक स्प्रिंग मीटिंग (Fund-Bank Spring Meetings) के दौरान होती है और दूसरी अक्टूबर में वार्षिक बैठक के दौरान होती है। समिति वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करने वाली सामान्य चिंता के मामलों पर चर्चा करती है और IMF को उसके काम की दिशा में सलाह देती है।