स्टेट न्यूट्रिशन प्रोफाइल

  • 02 Nov 2021

नीति आयोग ने अंतरराष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान (आईएफपीआरआई), भारतीय जनसंख्या विज्ञान संस्थान, यूनिसेफ और आर्थिक विकास संस्थान के साथ संयुक्त प्रयास में 30 सितम्बर, 2021 को 19 राज्यों और केन्द्र-शासित प्रदेशों के लिए ‘द स्टेट न्यूट्रिशन प्रोफाइल’ (The State Nutrition Profiles) लॉन्च किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: स्टेट न्यूट्रिशन प्रोफाइल, राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण राउंड 3, 4 और 5 पर आधारित पोषण परिणामों, तुरंत और अंतर्निहित निर्धारकों एवं उपायों के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

  • स्टेट न्यूट्रिशन प्रोफाइल में महत्वपूर्ण डेटा का व्यापक संकलन शामिल है, जो नीतिगत निर्णयों पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है और क्षेत्र में अनुसंधान की सुविधा भी प्रदान कर सकता है।