ग्लोबल थ्रेट असेसमेंट रिपोर्ट 2021

  • 02 Nov 2021

'वी प्रोटेक्ट ग्लोबल एलायंस' (WeProtect Global Alliance) द्वारा अक्टूबर 2021 में जारी की गई 'ग्लोबल थ्रेट असेसमेंट रिपोर्ट 2021' (The Global Threat Assessment report 2021) के अनुसार कोविड-19 ने बाल यौन शोषण और ऑनलाइन दुर्व्यवहार में महत्वपूर्ण वृद्धि में योगदान दिया है।

महत्वपूर्ण तथ्य: वी प्रोटेक्ट ग्लोबल एलायंस 200 से अधिक सरकारों, निजी क्षेत्र की कंपनियों और नागरिक समाज संगठनों का एक वैश्विक अभियान है, जो ऑनलाइन बाल यौन शोषण और दुर्व्यवहार के प्रति वैश्विक प्रतिक्रिया को बदलने के लिए एक साथ काम कर रहा है।

  • पिछले दो वर्षों में, बाल यौन शोषण और ऑनलाइन दुर्व्यवहार के मामले अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं।
  • बाल 'स्व-निर्मित' यौन सामग्री (child ‘self-generated’ sexual material) में वृद्धि एक और प्रवृत्ति है, जो मौजूदा प्रतिक्रिया को चुनौती देती है, 2019 से 2020 तक बाल 'स्व-निर्मित' यौन सामग्री में 77% की वृद्धि देखी गई है।
  • ट्रांसजेंडर, एलजीबीक्यू+ (LGBQ+) और विकलांगों को बाल ऑनलाइन यौन दुर्व्यवहार का अधिक सामना करना पड़ा।
  • रिपोर्ट में दुर्व्यवहार के खिलाफ रोकथाम गतिविधियों को प्राथमिकता देने, बच्चों के लिए सुरक्षित ऑनलाइन वातावरण बनाने के अलावा, बच्चों की सुरक्षा के लिए प्रतिक्रिया को बेहतर बनाने हेतु सभी को साथ में मिलकर काम करने के लिए आह्वान किया गया है।