टाटा समूह ने एयर इंडिया के लिए बोली जीती

  • 02 Nov 2021

टाटा समूह ने राष्ट्रीयकरण के लगभग 68 साल बाद एयर इंडिया को पुनः प्राप्त किया है। 4 अक्टूबर, 2021 को टाटा संस की सहायक कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को 18,000 करोड़ रुपए के उद्यम मूल्य बोली के साथ कर्ज में डूबी एयर इंडिया के लिए विजेता बोलीदाता घोषित किया गया।

(Image Source: The Hindu)

  • टाटा की एयर इंडिया में 100% हिस्सेदारी होगी, साथ ही इसकी अंतरराष्ट्रीय कम लागत वाली शाखा 'एयर इंडिया एक्सप्रेस' में भी 100% और ग्राउंड हैंडलिंग संयुक्त उद्यम 'एयर इंडिया एसएटीएस' में 50% की हिस्सेदारी होगी।
  • 141 विमानों और 55 अंतरराष्ट्रीय सहित 173 गंतव्यों के नेटवर्क तक पहुंच के अलावा, टाटा के पास ‘एयर इंडिया’, ‘इंडियन एयरलाइंस’ और ‘महाराजा’ जैसे प्रतिष्ठित ब्रांडों का स्वामित्व भी होगा।