पीएफसी ने जारी किया भारत का पहला यूरो-मूल्यवर्ग वाला ग्रीन बॉन्ड

  • 25 Sep 2021

विद्युत क्षेत्र में अग्रणी गैर-बैंकिंग वित्त कम्पनी (एनबीएफसी) पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (PFC) ने 13 सितंबर, 2021 को अपना पहला 300 मिलियन यूरो का 7 वर्षीय यूरो बॉन्ड जारी किया है।

  • यह भारत की ओर से जारी होने वाला अब तक का पहला यूरो मूल्यवर्ग का ग्रीन बॉन्ड (Euro-denominated Green bond) है।
  • इसके अलावा, यह किसी भारतीय एनबीएफसी द्वारा पहली बार जारी किया गया यूरो है और 2017 के बाद भारत से पहला यूरो बॉन्ड जारी किया गया है।
  • 1986 में स्थापित पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड एक अनुसूची-ए नवरत्न सीपीएसई है, और एक प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कम्पनी है। यह विद्युत मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।