लसिथ मलिंगा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से की संन्यास की घोषणा

  • 25 Sep 2021

श्रीलंका के 38 वर्षीय तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 14 सितंबर, 2021 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। वे 2011 में टेस्ट क्रिकेट से और 2019 में एकदिवसीय क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके थे।

(Source: ESPNcricinfo)

  • वे श्रीलंका की 2014 टी-20 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान थे। उन्होंने 84 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 107 विकेट, 226 एकदिवसीय में 338 विकेट और 30 टेस्ट में 101 विकेट लिए हैं।
  • अपनी खतरनाक यॉर्कर के लिए प्रसिद्ध, मलिंगा टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 107 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
  • मलिंगा के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5 हैट्रिक है, जिनमें दो हैट्रिक टी-20 और तीन हैट्रिक एकदिवसीय क्रिकेट में है।
  • मलिंगा ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 122 आईपीएल मैचों में उनके नाम 170 विकेट हैं।
  • मलिंगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो बार लगातार चार गेंदों में चार विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं। यह कारनामा उन्होंने पहली बार विश्व कप 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय मैच में और बाद में 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैच में किया था।