राजकोषीय प्रोत्साहन

कुछ अर्थशास्त्रियों का मानना है कि सरकार ने अर्थव्यवस्था के लिए आवश्यक ‘राजकोषीय प्रोत्साहन’ प्रदान किया है। निम्नलिखित में से कौन सी पहल अर्थव्यवस्था में राजकोषीय प्रोत्साहन का कार्य करेगी?

  1. उपभोग को बढ़ावा देने के लिए उत्पादों पर करों को कम करना।
  2. सरकार अधिक खर्च करने लगती है।
  3. RBI अपने CRR को घटाता है।

नीचे दिए गए कोड में से सही उत्तर चुनेंः

A
1, 2 और 3
B
केवल 2 और 3
C
केवल 1 और 2
D
केवल 1
Submit