समसामयिकी प्रश्न

राष्ट्रीय:

​भारत के विधि आयोग

भारत के विधि आयोग के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. भारत का विधि आयोग (Law Commission of India), भारत सरकार के एक आदेश द्वारा गठित एक कार्यकारी निकाय है।
  2. मूल रूप से 1985 में गठित, ‘विधि आयोग’ का हर 5 साल में पुनर्गठन किया जाता है, और यह आयोग सरकार को अब तक 237 रिपोर्टें सौंप चुका है।
  3. न्यायमूर्ति बी.एस. चौहान (सेवानिवृत्त) की अध्यक्षता में पिछले विधि आयोग द्वारा लोकसभा और विधानसभाओं में एक साथ चुनाव और ‘समान नागरिक संहिता’ जैसे प्रमुख मुद्दों पर रिपोर्ट और कार्य-पत्र प्रस्तुत किए गए थे।

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सुमेलित है/हैं?

A
केवल 1 और 3
B
केवल 2
C
केवल 2 और 3
D
1, 2 और 3
संसदीय विशेषाधिकार

संसदीय विशेषाधिकार के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. संसदीय विशेषाधिकार (Parliamentary Privileges), संसद सदस्यों को, व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से, प्राप्त कुछ अधिकार और उन्मुक्तियां होते हैं, ताकि वे “अपने कार्यों का प्रभावी ढंग से निर्वहन” कर सकें।
  2. संविधान के अनुच्छेद 205 में स्पष्ट रूप से दो विशेषाधिकारों का उल्लेख किया गया है। ये हैं: संसद में वाक्-स्वतंत्रता और इसकी कार्यवाही के प्रकाशन का अधिकार।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2
पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन’

पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन’ योजना के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. यह योजना मई 2020 में शुरू की गई थी।
  2. कोविड-19 के कारण माता-पिता दोनों या माता-पिता में से किसी जीवित बचे अभिभावक या कानूनी अभिभावक/दत्तक माता-पिता को खोने वाले सभी बच्चों को ‘पीएम-केयर्स फॉर चिल्ड्रन’ योजना के तहत सहायता दी जाएगी।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2
अंतरराष्ट्रीय स्किल इंडिया केंद्र

निम्न में से किस शहर में भारत का पहला स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किया जाएगा ?

A
दिल्ली
B
हैदराबाद
C
भुवनेश्वर
D
चेन्नई
आशा कार्यकर्ता

आशा कार्यकर्ता के कार्यों के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. अपने निर्दिष्ट क्षेत्रों में घर-घर जाकर बुनियादी पोषण, स्वच्छता प्रथाओं और उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूकता पैदा करना।
  2. महिलाओं के प्रसव पूर्व जांच कराने, गर्भावस्था के दौरान पोषण-युक्त आहार लेने, स्वास्थ्य सुविधा-केंद्रों में प्रसव कराने को सुनिश्चित करना और जन्म के बाद स्तनपान कराने तथा बच्चों के पूरक पोषण के लिए प्रसूताओं को प्रशिक्षण देने पर ध्यान देना।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2
भारतीय तटरक्षक बल का ALH Mk III का दूसरा एयर स्क्वाड्रन

भारतीय तटरक्षक बल ने मई 2022 में कोच्चि के नेदुंबसेरी में तटरक्षक एयर एन्क्लेव में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्नत हल्के हेलीकाप्टर एमके-III (ALH Mk III) के अपने किस दूसरे एयर स्क्वाड्रन को कमीशन किया?

A
845 स्क्वाड्रन
B
242 स्क्वाड्रन
C
955 स्क्वाड्रन
D
120 स्क्वाड्रन
​स्वच्छ सर्वेक्षण

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. स्वच्छ सर्वेक्षण को वर्ष 2016 में शहरी स्वच्छता की स्थिति में सुधार के लिये शहरों और बड़े पैमाने पर नागरिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिये एक प्रतिस्पर्द्धी ढाँचे के रूप में MoHUA द्वारा प्रारंभ किया गया था।
  2. स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में कचरे का स्रोत पर पृथक्करण, अधिक अपशिष्ट उत्पन्न करने वाले शहरों की अपशिष्ट प्रसंस्करण क्षमता में वृद्धि और डंपसाइट पर जाने वाले

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2
हाफलोंग हिंदी

देशी हिंदी 'हाफलोंग हिंदी' (Haflong Hindi) का संबंध निम्न से किस राज्य से है?

A
सिक्किम
B
असम
C
मेघालय
D
अरुणाचल प्रदेश
अंतर्राज्यीय परिषद

अंतर्राज्यीय परिषद के कार्य के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. देश में सहकारी संघवाद को बढ़ावा देने और उसका समर्थन करने के लिये एक मज़बूत संस्थागत ढाँचा तैयार करना तथा नियमित बैठकें आयोजित करके परिषद व क्षेत्रीय परिषदों को सक्रिय करना।
  2. क्षेत्रीय परिषदों और अंतर्राज्यीय परिषद द्वारा केंद्र-राज्य तथा अंतर-राज्य संबंधों के सभी लंबित व उभरते मुद्दों पर विचार करने की सुविधा प्रदान करता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2
2020 में जन्म के समय सबसे अधिक लिंगानुपात

केंद्र सरकार द्वारा जारी नागरिक पंजीकरण प्रणाली 2020 रिपोर्ट (Civil Registration System 2020) के आधार पर महत्वपूर्ण सांख्यिकी पर वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार किस राज्य/केंद्र-शासित प्रदेश ने वर्ष 2020 में देश में जन्म के समय सबसे अधिक लिंगानुपात दर्ज किया है?

A
अरुणाचल प्रदेश
B
केरल
C
लद्दाख
D
त्रिपुरा
संवेदनशील जनजातीय समूहों

भारत में विशेष रूप से संवेदनशील जनजातीय समूहों (PVTGs) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

  1. PVTGs 18 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में रहते हैं।
  2. स्थिर या घटती जनसंख्या PVTG स्थिति निर्धारित करने हेतु एक मानदंड है।
  3. देश में अब तक आधिकारिक तौर पर 95 PVTG अधिसूचित हैं।
  4. इरुलर और कोंडा रेड्डी जनजातियाँ PVTG की सूची में शामिल हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?

A
1, 2 और 3
B
2, 3 और 4
C
1, 2 और 4
D
1, 3 और 4
​एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय

एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. EMRS पूरे भारत में भारतीय जनजातियों (ST-अनुसूचित जनजाति) के लिये मॉडल आवासीय विद्यालय बनाने की एक योजना है। इसकी शुरुआत वर्ष 2017-18 में हुई थी।
  2. जनजातीय मामलों के मंत्रालय द्वारा शिंदे (नासिक) में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय की योजना आसपास के आदिवासी क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये बनाई गई है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2
मंकीपॉक्स

मंकीपॉक्स के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. यह एक वायरल ज़ूनोटिक रोग (Zoonotic Disease- जानवरों से मनुष्यों में संचरण होने वाला रोग) है और बंदरों में चेचक जैसी बीमारी के रूप में पहचाना जाता है, इसलिये इसे मंकीपॉक्स नाम दिया गया है। यह भारत की स्थानिक बीमारी है।
  2. मंकीपॉक्स वायरस के स्रोत के रूप में पहचाने जाने वाले जानवरों में बंदर और वानर, विभिन्न प्रकार के कृतंक (चूहों, गिलहरियों तथा प्रैरी कुत्तों सहित) एवं खरगोश शामिल हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2
प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता अनुच्छेद 21

प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता अनुच्छेद 21 के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता: अनुच्छेद 21 में घोषणा की गई है कि किसी व्यक्ति को उसके प्राण या दैहिक स्वतंत्रता से विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया के अनुसार ही वंचित किया जाएगा अन्यथा नहीं। यह अधिकार नागरिकों और गैर-नागरिकों दोनों के लिये उपलब्ध है।
  2. प्राण या दैहिक स्वतंत्रता में अधिकार के कई प्रकार है- इसमें ‘प्राण के अधिकार’ को शारीरिक बंधनों में नहीं बाँधा गया है बल्कि इसमें मानवीय सम्मान और इनसे जुड़े अन्य पहलुओं को भी रखा गया है।

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सुमेलित है/हैं?

A
केवल 1 और 2
B
केवल 2
C
केवल 2 और 3
D
1, 2 और 3
​एमपीलैड योजना

एमपीलैड (MPLAD) योजना के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. MPLAD एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है जिसकी घोषणा दिसंबर 2003 में की गई थी।
  2. इस योजना का उद्देश्यमुख्य रूप से अपने निर्वाचन क्षेत्रों में पेयजल, प्राथमिक शिक्षा, सार्वजनिक स्वास्थ्य, स्वच्छता और सड़कों आदि के क्षेत्र में टिकाऊ सामुदायिक संपत्ति के निर्माण पर ज़ोर देते हुए विकासात्मक प्रकृति के कार्यों की सिफारिश करने हेतु सांसदों को सक्षम बनाना।
  3. जून 2016 से MPLAD फंड का उपयोग स्वच्छ भारत अभियान (Swachh Bharat Abhiyan), सुगम्य भारत अभियान (Sugamya Bharat Abhiyan), वर्षा जल संचयन के माध्यम से जल संरक्षण और संसद आदर्श ग्राम योजना (Sansad Aadarsh Gram Yojana) आदि योजनाओं के कार्यान्वयन में भी किया जाता है।

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सुमेलित है/हैं?

A
केवल 1 और 2
B
केवल 2
C
केवल 2 और 3
D
1, 2 और 3
Showing 1-15 of 1,862 items.