भारतीय चुनाव आयोग

भारत के चुनाव आयोग (ECI) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करेंः

  1. ईसीआई का व्यय भारत के समेकित कोष पर भारित है।
  2. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 324 ने मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) के रूप में नियुक्ति के लिए योग्यता को स्पष्ट रूप से परिभाषित किया है।
  3. अन्य चुनाव आयुक्तों की तुलना में सीईसी को एक अलग उच्च पद पर रखा गया है।

नीचे दिए गए कोड में से सही उत्तर चुनेंः

A
केवल 3
B
केवल 2
C
1, 2 और 3
D
उपरोक्त में से कोई नहीं
Submit