बिंदु स्थानिक

निम्नलिखित कथनों पर विचार करेंः

  1. यह वन्यजीव अभयारण्य पेरियार टाइगर रिजर्व की सीमा में है और तमिलनाडु राज्य में मौजूद है।
  2. यह वन्यजीव अभयारण्य पेरियार टाइगर रिजर्व के लिए एक हाथी कॉरिडोर और बफर जोन के रूप में कार्य करता है।
  3. वुड स्नेक इस वन्यजीव अभयारण्य के लिए बिंदु स्थानिक (point endemic) है।

ये संदर्भ किसके संबंध में हैं?

A
वलनाडु वन्यजीव अभयारण्य
B
पलानी हिल्स वन्यजीव अभयारण्य
C
प्वाइंट कैलिमेरे वन्यजीव अभयारण्य
D
मेगामाली वन्यजीव अभयारण्य
Submit