सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) स्कीम के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करेंः

  1. SGB स्कीम के तहत बॉन्ड को सौ ग्राम सोने और उसके गुणकों की इकाइयों में दर्शाया जाता है।
  2. बांडों को ट्टण के लिए संपार्श्विक (collateral) के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
  3. बांड के हस्तांतरण पर किसी भी व्यक्ति को होने वाले दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ के लिए सूचकांक लाभ प्रदान किए जाते हैं।

नीचे दिए गए कोड में से सही उत्तर चुनेंः

A
केवल 2
B
केवल 3
C
1, 2 और 3
D
केवल 2 और 3
Submit