लोकपाल और लोकायुक्त

लोकपाल और लोकायुक्त अधिनियम के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करेंः

  1. लोकपाल भारत के प्रधानमंत्री की जांच तभी कर सकता है जब उसे लोकपाल पीठ के सदस्यों में से 3/4 का अनुमोदन प्राप्त हो।
  2. लोकपाल पीठ में 50% न्यायिक सदस्य होने चाहिए।
  3. लोकपाल चयन समिति की अध्यक्षता भारत के मुख्य न्यायाधीश करते हैं।

नीचे दिए गए कोड में से सही उत्तर चुनेंः

A
केवल 2
B
2 और 3 ही
C
1, 2 और 3
D
1 और 2 ही
Submit