लोकपाल और लोकायुक्त

लोकपाल और लोकायुक्त अधिनियम के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करेंः

  1. यह अधिनियम जम्मू और कश्मीर सहित पूरे भारत में लागू हुआ है और यह केवल भारत के भीतर ‘लोकसेवकों’ के लिए लागू है।
  2. लोकपाल की संस्था बिना किसी संवैधानिक समर्थन के एक सांविधिक निकाय है।

नीचे दिए गए कोड में से सही उत्तर चुनेंः

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2
Submit