किम्बरले प्रक्रिया

भारत में 18-22 नवंबर, 2019 से किम्बरलेप्रक्रिया प्रमाणन योजना (KPCS) की पूर्ण बैठक की मेजबानी की जा रही है। किम्बरले प्रक्रिया के बारे में निम्नलिखित दिए गए कथनों पर विचार करें:

  1. किम्बरले प्रक्रिया एक बहुपक्षीय व्यापार व्यवस्था है जिसे 2003 में हीरे के दुरुपयोग रोकने के लक्ष्य के साथ स्थापित किया गया था।
  2. किम्बरलेप्रक्रिया प्रमाणन योजना (KPCS) अपरिष्कृत हीरे के शिपमेंट को 'संघर्ष-मुक्त' (Conflict Free) के रूप में प्रमाणित करऔर संघर्ष हीरों (Conflict Diamonds) को वैध व्यापार में प्रवेश करने से रोक कर अपने सदस्यों परव्यापक आवश्यकताएं अंकुश लगाती है।
  3. भारत किम्बरलेप्रक्रिया प्रमाणन योजना के संस्थापक सदस्यों में से एक है और वर्ष 2019 के लिए किम्बरलेप्रक्रियाका अध्यक्ष है।

नीचे दिए गए कोड से सही उत्तर चुनें:

A
1 और 2
B
2 और 3
C
1 और 3
D
1, 2 और 3
Submit