एक्सेलरेटर लैब

हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) ने अटल नवाचार मिशन के सहयोग से भारत में अपनी एक्सलेरेटर लैब शुरू की। एक्सेलेरेटर लैब के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. एक्सेलेरेटर लैब आज की जटिल नई चुनौतियों के लिए 21वीं सदी के समाधान खोजने के लिए UNDP, कतर और जर्मनी का एक अभिनव पहल है।
  2. भारतीय लैब, 60 वैश्विक लैबमें से एक होगी जो ऐसेनवीन समाधानों को खोजेंगे, परखेंगे और उनका समाधान करेंगे जो जलवायु परिवर्तन और सामाजिक असमानता दोनों से निपटने में मदद कर सकते हैं।
नीचे दिए गए कोड से सही उत्तर चुनें:



A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2
Submit