मौद्रिक नीति समिति

मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के संदर्भ में निम्नलिखित कथन पर विचार करें:

  1. मौद्रिक नीति समिति (MPC) को भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम1934 की धारा 45ZB के तहत भारत की केंद्रीय सरकार द्वारा स्थापित किया गया है.
  2. समिति में छह सदस्य शामिल हैं - तीन भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारी और तीन भारत सरकार द्वारा नामित बाहरी सदस्य.

नीचे दिए गए कोड में से सही उत्तर चुनें:

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2
Submit