जीएसटी काउंसिल

"जीएसटी काउंसिल" के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

I. जीएसटी एक सांविधिक निकाय है जो करों और उनकी दरों का निर्णय लेने से का कार्य करता है।
II. राज्यों का 1/3 और केंद्र का (2/3) मतदान अधिकार होगा।
III. जीएसटी काउंसिल के किसी भी फैसले को 50% से अधिक वोटों से लिया जाता है।

नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन करें:

A
केवल I
B
I, II और III
C
I, III
D
उपरोक्त में से कोई नहीं
Submit