अविश्वास प्रस्ताव

"अविश्वास प्रस्ताव" के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

I. इसे संसद के किसी भी सदन में किसी भी सदस्य द्वारा पेश किया जा सकता है।
II. इस प्रस्ताव को प्रस्तुत करने के लिए राज्यसभा में 50 और लोकसभा में 100 सदस्यों का समर्थन आवश्यक है।
III. इसे किसी मंत्री के खिलाफ व्यक्तिगत स्तर पर भी लाया जा सकता है।

नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन करें:

A
I, II, III
B
I और III
C
I और II
D
उपरोक्त से कोई नहीं
Submit