फ्लाई ऐश (Fly Ash)

फ्लाई ऐश के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. फ्लाईऐश बिजली पैदा करने वाले संयंत्रों (electric power generating plants) में कोयले के बारीक टुकड़ों (Pulverized Coal) को जलाने बाद निर्मित एक उत्पाद है।
  2. इसमें मुख्य रूप से सिलिकॉन, एल्यूमीनियम, लोहा और कैल्शियम के ऑक्साइड होते हैं।
  3. फ्लाई ऐश के दो सामान्य प्रकार हैं: डी श्रेणी (Class D) और एच श्रेणी (Class D)।

उपर्युक्त में से कौन-सा कथन सही है?नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

A
1 और 2
B
2 और 3
C
1 और 3
D
1, 2 और 3
Submit