राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर

हाल ही के समाचारों में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) चर्चा में है, एनआरसी के संबंध निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

I. 1951 की जनगणना के अनुसार भारत में केवल नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और असम ऐसे राज्य हैं जिनके पास एनआरसी है।
II. हाल ही में, असम में हुई एनआरसी नवीनीकरण प्रक्रिया की निगरानी गुवाहाटी उच्च न्यायालय द्वारा की जा रही है।
III. 1985 के असम समझौते के अनुसार कट ऑफ वर्ष 1985 के रूप में स्वीकार किया गया है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल I और II
B
केवल II और III
C
उपरोक्त सभी
D
उपरोक्त में से कोई नहीं
Submit