रणनीतिक साझेदारी मॉडल

हाल ही में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने 'रणनीतिक साझेदारी मॉडल' के लिए मंजूरी दी है। इस संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

I. इसकी सिफारिश वी.के. अत्रे समिति ने की थी।
II. इससे मूल उपकरण विनिर्माण कंपनी के साथ भारतीय कंपनी का एक समझौता होता है।
III. स्वचालित मार्ग के तहत रक्षा क्षेत्र में 100% एफडीआई की अनुमति है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल I और II
B
केवल II और III
C
I, II, III
D
केवल II
Submit