तारांकित और अतारांकित प्रश्न

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. तारांकित प्रश्न वह सवाल होते हैं, जिसका सदस्य, सभा में मंत्री से मौखिक उत्तर चाहते हैं और पहचान के लिए इन प्रश्नों पर तारांक बना रहता है। ऐसे प्रश्न के उत्तर के पश्चात् सदस्यों द्वारा उस पर अनुपूरक प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
  2. अतारांकित प्रश्न वह सवाल होते हैं, जिसका सदस्य, सभा में मंत्री से मौखिक उत्तर चाहते हैं और पहचान के लिए इन प्रश्नों पर तारांक बना रहता है। ऐसे प्रश्न के उत्तर के पश्चात् सदस्यों द्वारा उस पर अनुपूरक प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
  3. अल्प सूचना प्रश्न (Short Notice Questions): ऐसे प्रश्नों को तारांकित और अतारांकित प्रश्नों के लिए निर्धारित समय से कम समय पर प्रश्न काल के पश्चात् अथवा प्रश्न काल न हो तो कार्यसूची के प्रथम मुद्दे के रूप में सभा में मौखिक रूप से पूछा जा सकता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 2 और 3
B
केवल 1 और 3
C
केवल 3
D
उपर्युक्त सभी
Submit