प्रसाद योजना

प्रसाद (PRASHAD) योजना के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. पर्यटन मंत्रालय द्वारा वर्ष 2018-19 में चिह्नित तीर्थ स्थलों के समग्र विकास के उद्देश्य से 'तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक संवर्द्धन पर राष्ट्रीय मिशन' शुरू किया गया था।
  2. आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय की हृदय (HRIDAY) योजना के बंद होने के बाद विरासत स्थलों के विकास को प्रसाद PRASHAD योजना में शामिल किया गया।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं

A
केवल 1
B
1 और 2
C
केवल 2
D
इनमें से कोई नहीं
Submit