व‌र्ल्ड नेटवर्क ऑफ बायोस्फीयर रिजर्व (डब्लूएनबीआर)

हाल ही में, कंचनजंगा बायोस्फीयर रिजर्व को यूनेस्को की वर्ल्ड नेटवर्क ऑफ बायोस्फीयर रिजर्व (डब्लूएनबीआर) की सूची में शामिल किया गया है, इसके संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

I. यह लेपचा, भूटिया और नेपाली जैसे जातीय जनजातियों का घर है।
II. यह पूर्वी हिमालयी जैव विविधता हॉटस्पॉट के अंतर्गत आता है।
III. प्रसिद्ध "ज़ेमु ग्लेशियर" इस बायोस्फीयर रिजर्व के मुख्य क्षेत्र में स्थित है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें :

A
केवल I और III
B
केवल II और III
C
I, II, III
D
केवल I और II
Submit