पार्कर सोलर प्रोब

हाल ही में लॉन्च 'पार्कर सोलर प्रोब' के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

I. यह सूर्य की चमक, कोरोना इत्यादि जैसी इसकी विभिन्न विशेषताओं के बारे में अध्ययन करने के लिए नासा द्वारा लॉन्च किया गया है।
II. भारत ने सूर्य का अध्ययन करने के लिए आदित्य एल1 मिशन को लॉन्च करने की योजना बनाई है।
III. 1974 में लॉन्च किए गए हेलिओस अंतरिक्ष यान ने वैज्ञानिकों को सौर वायुमंडल और इसकी विशेषताओं के बारे में कुछ अवधारणाएं प्रदान की थीं।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल I और II
B
केवल II और III
C
I, II, III
D
केवल I और III
Submit