गगनयान

हाल ही में, "गगनयान" को वर्ष 2022 में लॉन्च करने की योजना बनाई गई है, लेकिन इसे लॉन्च करने के लिए जीएसएलवी एमके III रॉकेट की आवश्यकता है, जीएसएलवी-एमके III के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

1. जीएसएलवी मार्क-III भू-तुल्यकालिक अंतरण कक्षा में 4 टन तक तथा 600 किमी. की ऊंचाई पर स्थित पृथ्वी की निचली कक्षा में 8 टन तक पेलोड या उपग्रह को ले जाने की क्षमता रखता है।
2. भारत द्वारा निर्मित यह अब तक का सबसे वजनी रॉकेट है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2
Submit