राष्ट्रीय उद्यान

यह राष्ट्रीय उद्यान एक हाथी और बाघ अभयारण्य के रूप में उल्लेखनीय है। यह राष्ट्रीय उद्यान इलायची पहाड़ियों के एक पहाड़ी क्षेत्र पचायरमाला, वेल्लीमाला, सुंदरमाला और कोट्टामलाई आदि के बीच में स्थित है जिसकी सबसे ऊंची चोटी कोट्टामलाई है। केरल की जीवनरेखा कहलाने वाली नदी का उद्द्गम भी इसी उद्यान से होता है। ये संदर्भ किस राष्ट्रीय उद्यान से सम्बंधित हैं?

A
साइलेंट वैली राष्ट्रीय उद्यान
B
अनामुदी शोला राष्ट्रीय उद्यान
C
मथिकेत्तन शोला राष्ट्रीय उद्यान
D
पेरियार राष्ट्रीय उद्यान
Submit