गंगेटिक डॉल्फिन

हाल ही में, गंगेटिक डॉल्फिन राष्ट्रीय जलमार्ग-1 की वजह से समाचारों में हैं। भारतीय-गंगेटिक डॉल्फिन के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

I. गंगेटिक डॉल्फिन को "गंगा का बाघ" भी कहा जाता है और यह गुवाहाटी का शहरी पशु है।
II. गंगेटिक डॉल्फिन का एकमात्र अभयारण्य असम में है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल I
B
केवल II
C
I और II दोनों
D
न तो I और न ही II
Submit