मुद्रा

हाल ही में, तुर्की (एक उभरती हुई अर्थव्यवस्था) संकट के दौर से गुज़र रहा है। तुर्की द्वारा ऐसा क्या किया जाये जो संभवतः इसकी मुद्रा में उछाल लाने में सहायक हो?

I. उसे अपनी मुद्रा के मूल्य को कम करना चाहिए, जिससे मुद्रा पर बन रहा दबाव कम होगा और इससे मुद्रास्फीति से निपटना आसान होगा।
II. वह अपने मित्र राष्ट्रों (जैसे: कतर) से अपनी अर्थव्यवस्था में निवेश करने के लिए कह सकता है।
III. वह आईएमएफ से मदद मांग सकता है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
I, II, III
B
केवल I और III
C
केवल I और II
D
केवल II और III
Submit