चालू खाता घाटा (सीएडी)

भारत का चालू खाता घाटा (सीएडी) बढ़ रहा है और सकल घरेलू उत्पाद का 2.5% तक पहुंचने वाला है। सीएडी के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

I. सीएडी, तेल आयात की कीमतों में और भारत के सेवा निर्यात में हुई वृद्धि के कारण बढ़ रहा है।
II. उच्च सीएडी अर्थव्यवस्था में मुद्रास्फीति का कारण होगा।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल I
B
केवल II
C
I और II दोनों
D
न तो I और न ही II
Submit