भारतीय दिवाला एवं दिवालियापन बोर्ड (आईबीबीआई)

हाल ही में, भारतीय दिवाला एवं दिवालियापन बोर्ड (आईबीबीआई) समाचारों में है। आईबीबीआई के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

I. यह वित्त मंत्रालय के तहत एक वैधानिक निकाय है।
II. यह दिवालिया पेशेवरों और सूचना उपयोगिताओं आदि के लिए नियामक के रूप में कार्य करता है।
III. इसमें 10 सदस्यों को आरबीआई, केंद्र सरकार और केंद्र सरकार द्वारा मनोनीत लोगों में से चुना जाता है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल I और II
B
केवल II और III
C
I, II, III
D
केवल I और III
Submit