ब्रेंट क्रूड

हाल ही में हुई तेल की कीमतों में वृद्धि 'ब्रेंट क्रूड' की आपूर्ति में आई कमी के लिए भी जिम्मेदार है। कच्चे तेल के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

I. ब्रेंट क्रूड आमतौर पर उत्तरी सागर से प्राप्त होता है और इसे "स्वीट क्रूड" कहा जाता है।
II. ओमान क्रूड और दुबई क्रूड को "सोर क्रूड" कहा जाता है
III. ओमान और दुबई क्रूड में ब्रेंट क्रूड की तुलना में कम सल्फर सामग्री होती है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल II और III
B
केवल I और III
C
केवल I और II
D
I, II, III
Submit