ताज ट्रैपेजियम जोन (टीटीजेड)

हाल ही में, ताज ट्रैपेजियम जोन (टीटीजेड) समाचारों में है। टीटीजेड के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

I. इस क्षेत्र का आकार ट्राइपोज़ाइडल (trapezoidal) है और इसमें केवल उत्तर प्रदेश के पांच जिले शामिल हैं।

II. इस क्षेत्र में अन्य ऐतिहासिक स्मारकों को भी शामिल किया गया है, लेकिन इस क्षेत्र में यूनेस्को द्वारा घोषित विश्व धरोहर स्थलों में से केवल ताजमहल है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल I
B
केवल II
C
I और II दोनों
D
न तो I और न ही II
Submit