चालू खाता घाटा (सीएडी)

भारत का चालू खाता घाटा (सीएडी) सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 3% होने वाला है जो कि खतरनाक है। हाल ही में, जारी किए गए आर्थिक आंकड़ों का विश्लेषण करते हुए, सीएडी के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

I. अवमूल्यित मुद्रा आमतौर पर देश के सीएडी को कम करने में मदद करती है।

II. नोटबंदी का निर्यात पर अधिक असर पड़ा है, जिससे सीएडी में बढ़ोतरी हुई है।

III. जीएसटी का आयात पर अधिक प्रभाव पड़ा है, जिससे सीएडी में बढ़ोतरी हुई है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल I और II
B
केवल II और III
C
I, II, III
D
I केवल
Submit