सियांग नदी

चीन से अधिक पानी के छोड़े जाने के कारण, सियांग नदी समाचारों में है। सियांग नदी के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

I. यारलुंग त्संगपो, नमचा बरवा से वापस मुड़कर भारत में प्रवेश करती है और यहां इसे दिहांग या सियांग नदी कहा जाता है।
II. नमचा बरवा में यारलुंग त्संगपो का वापस मुड़ना यारलुंग जांगबो ग्रैंड कैन्यन की शुरुआत को चिह्नित करता है जो दुनिया में सबसे गहरी है।
III. जब असम में दीबांग और लोहित नदी, सियांग नदी से मिलती है तो इसे ब्रह्मपुत्र नदी कहा जाता है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल I और II
B
केवल II और III
C
I, II, III
D
केवल I और III
Submit