मौद्रिक नीति समिति

मौद्रिक नीति समिति (MPC) के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. यह एक 6 सदस्यों का निकाय है जिसे वर्ष में कम से कम 4 बार मिलना पड़ता है और इसकी अध्यक्षता आरबीआई के गवर्नर द्वारा की जाती है।
  2. रेपो रेट मतदान द्वारा तय की जाती है और केवल 'बराबरी के मत' पड़ने की स्थिति में अध्यक्ष के पास दूसरा मत अथवा निर्णायक मत होता है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल I
B
केवल II
C
I और II दोनों
D
न तो I और न ही II
Submit