वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद

सामान्यतः अर्थशास्त्रियों की यह धारणा है कि वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (FSDC), अर्थव्यवस्था से जुड़े अपने पर्यवेक्षण में विफल रहा है, अन्यथा मुद्रा के अवमूल्यन से बेहतर तरीके से निपटा जा सकता था। FSDC के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. "रघुराम राजन" समिति की सिफारिश के बाद इसकी स्थापना वर्ष 2010 में की गई।
  2. इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं और वित्त मंत्री इसके उपाध्यक्ष होते हैं।
  3. इसका मुख्य कार्य विभिन्न नियामकों तथा नियामकों और सरकार के बीच समन्वय को बढ़ाना है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल I और II
B
केवल II और III
C
I, II, III
D
केवल I और III
Submit