अवमूल्यित मुद्रा

भारत के सन्दर्भ में अवमूल्यित मुद्रा के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. यह चीन के आयात के साथ घरेलू कंपनियों को बेहतर तरीके से प्रतिस्पर्धा करने में मदद करेगा।
  2. इससे भारतीय अर्थव्यवस्था में अपस्फीति (deflation) हो सकती है।
  3. यह हमारे निर्यात और आयात को अधिक प्रतिस्पर्धी बना सकता है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल III
B
केवल II और III
C
I, II, III
D
I केवल
Submit